शराब को लोग समाज के लिये एक बुरी बला मानते है लेकिन उसके कुछ अच्छे फायदे है -
शराब समाज के लिये एक अभिशाप से कम नही है रात होते ही हर जगह आपको शराब पीने वाले सड़को पर, नाले मे व नालियों मे गिरे मिल जाते होगे जिसकी वजह शराब इतनी अधिक पी लेना कि उसका नशा बरदास के बाहर होता है
 |
You may be unaware of these benefits of drinking alcohol |
और लगातार इतनी ज्यादा शराब पीने से आदमी को 200 तरह की बीमारियां हो सकती है लेकिन अगर आप शराब बहुत कम मात्रा मे दवा की तरह पीते हैं तो वही शराब आपके लिये फायदे मन्द होगी क्योंकि पहले शराब दवा के रूप मे इस्तेमाल मे ली जाती थी लेकिन लोगों ने उसे नशे के रूप में इस्तेमाल करने लगे |
शराब के कुछ फायदे जो काफी मनोरंजक है -
- अगर कोई व्यक्ति दो घूंट पी ले तो वह आपनी पत्नि के सामने शेर की तरह बात करता है जो उसके लिए बहुत हिम्मत की बात है |
- बहुत कन्जूस आदमी थोड़ी शराब पी ले तो वह आपने आप को बादशाह मानने लगता है और वह कितना भी महंगा सामान खरीदने की सोच रखता है चाहे उसके जेब में एक रूपये भी ना हो |
- ऐसे बहुत से लोगों को आप जानते होगे जिससे अंग्रेजी बोलना नहीं आता जबकि वह बोलना चाहता है उनके पेट मे अगर दो घूंट शराब चली जाये तो वह ऐसी अंग्रेजी भाषा बोलता हैं जिसे सुनकर अंग्रेज भी सोच मे पड़ जाए |
- पुरानी यादें भुलाने का काम करती है अगर किसी लड़के को उसकी प्रेमीका छोड़ दे तो दो घूंट उसे भुलाने मे बहुत मदद करते हैं |
- कभी कभी बहुत कठिन फैसले लेने पड़ते हैं जिसमे शराब का एक घूंट ही यह काम बहुत आसान तरीके से कर देता है |
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप को कोई टेंशन है जिस वजह से आपके दिमाग मे इस बात से कोई परेशानी हो रही है तो शराब इस काम मे बहुत लाभदायक हो सकती है बस दो घूंट और टेंशन दुर भाग जायेगी |
Note - यह सभी बाते सही है या गलत हम सही नही कहे सकते है हम आपसे यह नही कहे रहे कि आप शराब पीने लगे यह पोस्ट सिर्फ आपके मनोरंजन के लिये है हो सकता है कि इनमे कुछ बाते सही हो लेकिन हम कुछ नही कहेगे |
शराब सेहत के लिये हानिकारक होती है और आप जितना दुर रहे सको इससे दुर रहे |