दिनांक 08-01-2019 का दिन ज़हीर खान और उनकी पत्नी के लिये बहुत ही खुशी का दिन रहा क्योकि वह दिन ज़हीर
खान की पत्नी
सागरिका घाटगे का जन्मदिन है जिसे दोनों ने अपने परिवार के साथ बहुत ही मस्ती के साथ गुजारा जिसकी कुछ फोटोस सोशल मीडिया का हिस्सा भी रही यह उनका 33वां जन्मदिन था |
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे ज़हीर ने सागरिका को डेढ़ साल तक डेट करा जिसके बाद वह दोनों नवम्बर 2017 को शादी के बन्धन में बन गये सागरिका बॉलीवुड एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी है |
सागरिका 'चक दे इंडिया', 'फॉक्स', 'मिले ना मिले हम', 'रश' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म शाहरुख खान के साथ साल 2007 मे आयी 'चक दे इंडिया' है जिसके लिये उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया था यह फिल्म उन्हें शायद इसलिये भी दी गयी थी क्योकि वह हॉकी बहुत अच्छी तरह खेल सकती है इसका कारण यह है कि वह नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं |
सागरिका को खेलों से कितना प्यार है इस बात का तो आप लोगों को बहुत ही अच्छी तरह पता होगा कुछ समय पहले वह मुंबई में फुटबॉल लीग की इनॉग्रेशन सेरेमनी में पहुँची थी जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखी जा रही है जिसमें सागरिका घाटगे साड़ी पहने फूटबाल खेलती और ज़ोरदार किक्स भी मारती नजर आ रही है वह अक्षय कुमार के शो फियर फैक्टर के सीज़न 6 में भी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकी हैं |