आज Zaheer Khan की पत्नी Sagarika Ghatge का जन्मदिन है -

 Zaheer Khan's wife Sagarika Ghatge
दिनांक 08-01-2019 का दिन ज़हीर खान और उनकी पत्नी के लिये बहुत ही खुशी का दिन रहा क्योकि वह दिन ज़हीर
खान की पत्नी सागरिका घाटगे का जन्मदिन है जिसे दोनों ने अपने परिवार के साथ बहुत ही मस्ती के साथ गुजारा जिसकी कुछ फोटोस सोशल मीडिया का हिस्सा भी रही यह उनका 33वां जन्मदिन था |

 Zaheer Khan's wife Sagarika Ghatge
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे ज़हीर ने सागरिका को डेढ़ साल तक डेट करा जिसके बाद वह दोनों नवम्बर 2017 को शादी के बन्धन में बन गये सागरिका बॉलीवुड एक्‍टर विजेंद्र घाटगे की बेटी है |
 Zaheer Khan's wife Sagarika Ghatge
सागरिका 'चक दे इंडिया', 'फॉक्स', 'मिले ना मिले हम', 'रश' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म शाहरुख खान के साथ साल 2007 मे आयी 'चक दे इंडिया' है जिसके लिये उन्हें बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया था यह फिल्म उन्हें शायद इसलिये भी दी गयी थी क्योकि वह हॉकी बहुत अच्छी तरह खेल सकती है इसका कारण यह है कि वह नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं |
Zaheer Khan's wife Sagarika Ghatge
सागरिका को खेलों से कितना प्यार है इस बात का तो आप लोगों को बहुत ही अच्छी तरह पता होगा कुछ समय पहले वह मुंबई में फुटबॉल लीग की इनॉग्रेशन सेरेमनी में पहुँची थी जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखी जा रही है जिसमें सागरिका घाटगे साड़ी पहने फूटबाल खेलती और ज़ोरदार किक्स भी मारती नजर आ रही है वह अक्षय कुमार के शो फियर फैक्टर के सीज़न 6 में भी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकी हैं |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2025 © OneLuckyText | All Rights Reserved