54 साल का यह हीरो दे रहा है टक्कर युवा हीरो को -
बॉलीवुड मे काफी लम्बे समय तक काम करने वाले कलाकार
शेखर सुमन के बारे मे तो सब जानते है क्योंकि उन्होने जो कुछ भी बॉलीवुड में काम किया वह तारीफ़ के लायक है
 |
All Twitter pic |
फिलहाल इस समय
सोशल मीडिया पर
शेखर सुमन की बॉडी के बारे मे बात हो रही है जी हां, उन्होने
ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे वह जिम करते नजर आ रहे है उनके साथ कोई और भी है उनके साथ उनके बेटे अध्ययन सुमन भी जिम करते नजर आ रहे है देखने की बात यह है
 |
Twitter pic |
कि
शेखर सुमन की ऐज 54 साल है लेकिन उनकी इन तस्वीरों को देखकर कोई यह नही कहे सकता है कि उनकी इतनी ऐज हो सकती है क्योंकि उन्होने जो
बॉडी बनायी है वह तारीफ़ लायक है |
 |
Twitter pic |
शेखर सुमन ने अपने
करियर की शुरुआत छोटे पर्दे यानी टेलीविजन से की थी जिसमे उन्होने ‘वाह!जनाब’, ‘रिपोर्टर’, ‘कभी इधर, कभी उधर’, ‘देख भाई देख’, ‘छोटे बाबू’ और ‘अंदाज’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया है। जिसके बाद शेखर सुमन को फिल्मो मे काम करने का मौका मिला जिसको शेखर ने अच्छा निभाया और उत्सव’, ‘अनुभव’, ‘संसार’ और ‘त्रिदेव’ उनकी कुछ हीट फिल्में हैं।
 |
Twitter pic |
बहुत ही कम कलाकार होते है जो अपने काम के लिये
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते है जैसे आमिर खान, सलमान खान यह ऐसे सेलेब्सटी है जो किसी भी रोल मे आ सकते है लेकिन इस समय शेखर सुमन बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे है जिसमे उनका साथ उनके बेटे अध्ययन सुमन दे रहे है |
शेखर सुमन अपने बेटे के साथ -