Shaktimaan Back on TV (Superhero) -

शक्तिमान का नाम सुनकर बहुत से लोगो को आपने पुराने दिन याद आ जाते है उस समय शक्तिमान बच्चो के लिए एक Superhero माना जाता था और आज भी उसकी लोगप्रियता कम नही हुई है इसलिए ....
T.V Super Serial Shaktimaan is Back
Shaktimaan Serial Back to TV 

'Shaktimaan'  Return to TV this year (Mukesh Khanna) -

टेलीविजन के छोटे पर्दे के अभिनेता मुकेश खन्ना शक्तिमान को नये अवतार के रूप मे वापस लाना चाहते है |
मुकेश खन्ना जी ने कहा की एक स्कूल कार्यक्रम मे बच्चो से मुझे काफी प्यार मिला जिन्होने मुझसे पुछा कि आप शक्तिमान कब ला रहे हो | उनका मानने यह है कि शक्तिमान को बच्चे जितना जब पसन्द करते थे उतना ही वह अब भी पसन्द करेगे अगर हम शक्तिमान को नये अवतार मे लेकर आये |
मे कोशिश कर रहा हु कि शक्तिमान को छोटे पर्दे पर वापस बहुत जल्दी लेकर आ औ | दुरदर्शन ने यह अनुमति दे दी है |

यह काफी मुश्किल हो गा कि 57 साल के Mukesh Khanna आपने आप को एक Mean Role मे कैसे डाल पाते है उन्होने आपना वजन 8 किलो कम कर लिया है वह शक्तिमान के रूप मे पुरे 15 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे है |

Shaktiman (1993 film) History -

शक्तिमान सन्  13 September 1997 को दुरदर्शन पर शुरू हो या था Mukesh Khanna इस नाटक मे शक्तिमान (  Pandit Gangadhar Vidyadhar Mayadhar Omkaar Naath Shastri) और Vaishnavi Mahant ( Geeta Vishwas) के नाम से थे जिसके लगभग 400 एपिसोट आये थे जिसने बच्चो के दिल मे जगह बनायी यह सन् 27 March 2005 तक लोगो का मनोरंजन करता रहा |
छोटे पर्दे के Superhero शक्तिमान के producer Mukesh Khanna और Directer Dinkar Jani है इसके Written Ghalib Asad Bhopali और Shailesh Pandey है |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2025 © OneLuckyText | All Rights Reserved