कनाडा मे एक पार्टी पर रोक के लिये बहुत से लोग मांग कर रहे है हजारों लोगों ने ऑनलाइन इस पूल पार्टी पर रोक के लिये एक आन्दोलन शुरू कर दिया है
 |
Picture courtesy: JacobTylerDunn |
लेकिन बात यह आती है कि इतने सारे लोग इस पार्टी का विरोध क्यो कर रहे है तो बात बहुत ही अजीब सी है और ठीक भी है |
बीबीसी के अनुसार
कनाडा मे एक
नग्न पार्टी का आयोजन होना है जिसके टिकट ऑनलाइन बेचे जा रहे है और सभी टिकट बिक चुके है पार्टी के नियम अनुसार इस
पार्टी मे सभी उम्र के लोग आ सकते है अब बात यह है कि जो लोग इस पार्टी पर रोक लगाने को कहे रहे है उन लोगों का कहना है कि यह नग्न पार्टी है और अगर इस पार्टी के टिकट बच्चों ने भी लियो हो तो उस पार्टी के दौरान बच्चों को
यौन उत्पीड़न का ख़तरा हो सकता है विरोध कर रहे लोगों की यह मांग है कि इस पार्टी मे बच्चों को एंट्री ना मिले या इस पार्टी पर रोक लगे |
यह पार्टी साउथलैंड लीज़र सेंटर में होना जा रही है इस पार्टी के विरोध मे अब तक 14 हजार लोगों ने अपना सहयोग दिया है इस पार्टी का विरोध इतना तेज हो गया है कि अब सरकार इस पर विचार कर रही है
इस पार्टी का विरोध सबसे पहले एक महिला ने करा था जिसका नाम अप्रिल पारकर करा था उनका कहना है कि बच्चो को इस पार्टी मे एंट्री ना मिले इस पार्टी का विरोध सोशल मीडिया पर जोरो से हो रहा है |