फिल्म 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' से एक फिर मुन्ना भाई यानि संजय दत्त लोगों को हंसाने आ रहे है -

Munnabhai-Chale-Amerika-2-sunja-upcoming-movie
बॉलीवुड मे मुन्ना भाई के नाम से जाने वाले अभिनेता संजय दत्त फिर अपने पुराने अवतार में नजर आने वाले है सूत्रों की
माने तो फिल्म 'मुन्ना भाई 3' की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो गया है अब बहुत जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी जिसके लिये डायरेक्टर ने संजय दत्त और अरशद वारसी से बात कर ली है |

कुछ दिन पहले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा था कि वह फिल्म की कहानी पर काम कर रहे है जिसके बाद एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने कहा कि मेरी बात राजकुमार हिरानी से हुई है जिन्होंने फिल्म के बारे मे मुझे काफी कुछ बताया और फिल्म की शूटिंग इस साल ही शुरू होगी |
मुन्ना भाई फिल्म के पिछले दो भाग  'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' लोगों के दिलो मे आज भी जगह बनाये हुए है जिसके बाद राजकुमार हिरानी इसका तीसरा भाग 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' लाने की तैयारी में है |
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट्र करके जरूर बताये |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2025 © OneLuckyText | All Rights Reserved