टेलीवीज़न हमारे दैनिक जीवन मे बहुत अहम भूमिका रखता है जैसे-जैसे समय आगे को निकल रहा है ठीक उसी तरह हमारे विज्ञान भी आगे निकल रहा है |
lg-will-introduce-sound-tv
सबसे पहले वर्किग टेलीविजन का निर्माण 1927 में फिलो फा‌र्न्सवर्थ ने किया था जिसके बाद केई तरह के टेलीविजन बाजारो मे आये लेकिन अब एक नये ही तरह का टेलीविजन बाजार मे आने वाला है |
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि वह इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो मे जो अगलेे हफ्ते होने वाला है उस शो में वह आवाज से चलने वाला टेलीविजन पेश करेगी समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कहा कि वह दो तरह के टेलीविजन ओएलईडी टीवी थिनक्यू और सुपर अल्ट्रा एचडीटीवी थिनक्यू का खुुलासा करेगी |

क्या नये फीचर्स होगे -

1- यह टेलीविजन आवाज से पुरी तरह काम करेगे |
2- इनमे गूगल का एआई-संचालित गूगल असिस्टेंट होगा जिससे बहुत सेे काम करने आसान हो जायेगे |
3- इन टेलीविजन मे अगर आप कोई फिल्म देख रहे हो तो आप इन्हे यह निर्देश दे सकते हैं कि 'हम जो फिल्म देख रहे है उन कलाकारो के नाम बताये' या ये भी कहे सकते है 'आप कि हमे पिछले महीने की फिल्मे दिखाये' |
4- आप यह भी निर्देश दे सकते हो कि 'हमारे पिछले फोटो दिखाये जो हमने दिल्ली में खीचे थे ' |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2025 © OneLuckyText | All Rights Reserved