बॉलीवुड के खलनायक डैनी को तो आप सब लोग बहुत अच्छी तरह जानते होंगे लेकिन क्या आप उनकी खुबसुरत बीवी को देखा है नही तो, आप इन तस्वीरों मे डैनी की पुरी फैमिली के बारे मे जान ले |
बॉलीवुड मे अधिकतर फिल्मों मे खलनायक का रोल करने वाले अभिनेता डैनी का पुरा नाम डैनी डेंजोंगपा है जिन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत 1991 "हम" फिल्म से करी थी लेकिन उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म घातक रही थी जो 1996 मे रिलीज हुई जिसमे सनी देओल व डैनी डेंजोंगपा ने काम किया और यह फिल्म इन दोनों के कैरियर की सबसे अच्छी फिल्म रही थी |
इन्होने बॉलीवुड फिल्मो मे तो काम करा ही बल्कि नेपाली, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है और पुरे भारत में अपना नाम बढ़ाते चले गये |
डैनी डेंजोंगपा के बारे मे तो सब जानते है लेकिन उनकी फेमिली की बात करे तो डैनी की पत्नी का नाम गावा है जो सिक्किम की भूतपूर्व राजकुमारी है जो देखने मे बहुत ही खुबसुरत है |
उनके दो बच्चे हैं जिसमे एक लड़के का नाम रिनजिंग डेंजोंगपा और बेटी का नाम पेमा डेंजोंगपा है |
यह भी पढ़े -
(All Image Source: punjabkesari)
Be the first to post comment!