फव्वारा व चाकू को ना रखे इन जगह पर वरना आपके जीवन मे कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते -
 |
Knife and fountain can be in the right place as per Vaastu or otherwise |
अक्सर ये देखा जाता है कि जब रसोई बनायी जाती है तो वह रसोई को छोटा बनाकर सारी चीजे की उसी मे व्यवस्था कर देते है जिस वजह से वह वास्तु का ध्यान नही दे पाते जिसके हिसाब से कभी भी चाकू को लटका कर नही रखना चाहिये इससे घर मे कंगाली आती है और हमे इस बात का अनुमान तक नही होता |
चाकू को दीवार पर लटकाने के नुकसान -
रसोई मे कम स्थान होने पर चाकू को लटका दिया जाता है जोकि वास्तु के अनुसार गलत है अशुभ है जिसका हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पडता है |
फव्वारे को रखे वास्तु के हिसाब से सही जगह -
जैसे-जैसे नये व आधुनिक घर बन रहे है वैसे ही लोग अपनी सुविधा के लिये चीजो को अपने घर पर लगाते है जिसमे फव्वारा का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है फव्वारे छोटे व बडे दोनो तरह के इस्तेमाल मे लिये जा रहे है लेकिन अगर आप उन्हे वास्तु के हिसाब से सही जगह नही रखने पर घर मे गरीबी व अशांति होने लगती है जिसके जिम्मेदार आपके घर मे रखी वास्तु के अनुरूप ये चीजे होती है |