 |
Jio Prime Membership |
हर बार की तरह इस बार भी
jio कम्पनी ने अपने
Data Plan मे फिर फेरबदल कर दिया है
Happy New Year offer के तेहत उन्होने अपने चार प्लान्स मे कुछ बदलाव कर दिये है अब सभी पुराने प्लान्स मे 50 प्रतिशत तक का
फायदा ग्रहाको को मिलने वाला है इसी के साथ जियो चार नये प्लान्स भी लाया है कुल मिलाकर अब ग्रहाको को 8 डाटा plan मिलेंगे जो ग्रहाको के लिये बहुत ही सस्ते पड़ने वाले है |
जियो ने अपने पुराने प्लान्स मे 50 रू की कटौती कर दी है जो प्लान्स अापको 199 रू, 399 रू, 449 रू, और 499 रू मे मिलता था अब वह प्लान्स आपको 149 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये मे मिल रहे है जिसमे आपको 1 GB डटा प्रतिदिन मिलेगा लेकिन इनकी वैलिडीटी अलग अलग होगी 149 रू का Plan भारतीय टेलीकॉम इतिहास का सबसे सस्ता प्लान हो सकता है |
अब बात आती है जियो के नये प्लान्स की जियो ने 4 नये प्लान्स पेश किये जिसके अन्तर्गत 1.5 डटा प्रतिदिन मिलता है और इनकी किमत 198 रुपये (वैलिडिटी 28 दिनों की), 398 रुपये (वैलिडिटी 70 दिनों की), 448 रुपये (वैलिडिटी 84 दिनों की) और 498 रुपये (वैलिडिटी 91 दिनों की) हैं जो और के मुकाबले बहुत ही सस्ते पड़ने वाले है |