गोरिल्ला, चीता व हाथी ने जंगल में जब अपनी ही तस्वीर आईने मे देखी तो उन्हें वह अपने हमशक्ल समझने लगे उसके बाद जो हुआ वह वीडियो मे देख लो -
इन्सान कुछ ना कुछ अलग करता रहता है क्या ही वह अपने आप से संबधित हो या किसी जानवर से हो कुछ इसी तरह का इस वीडियो मे हो रहा है |
 |
Gorilla and Cheetah are afraid to see their own emotions in the jungle |
अफ्रीका के जंगल पुरी दुनिया मे मशहूर है वह पर हर तरह के जानवर और विशाल वन पाये जाते है बहुत लोग वह घूमने जाते है।
फ्रेंच फोटोग्राफर जेवियर हुबर्ट अपनी पत्नी के साथ अफ्रीका के गोबर जंगल में पहुचे जहा पर उन्होने एक बड़ी आईना लगा दिया वह ये बात जानना चाहते थे कि जानवर आईना मे अपनी तस्वीर देखकर कैसा रिएक्शन देते है जिसके लिये उन्होने कैमरे भी लगा दिये ताकि वह इन पलो को कैमरे में कैद कर सके |
जब
गोरिल्ला ने आईने मे अपने आपको को देखा तो वह बहुत ज्यादा परेशान हो गये उन्होने अपनी ही
आईने की तस्वीर पर हमला कर दिया जो काफी मजेदार रहा इसी बीच चीता व हाथी ने कोई रिएक्शन नही दिया और वह बहुत शान्त रहे |
जेवियर हुबर्ट ने जैसा सोचा था उन्हें वैसा ही
रिएक्शन जानवरों से मिला यह सब जेवियर ने जंगल के ज्यादातर कौनो पर किया और काफी मजेदार वीडियो बनायी जिसमे से एक वीडियो यह है |
वीडियो यह देखे -