बाथरूम मे मोबाइल व टैबलेट्स जैसे उपकरणों के इस्तेमाल से बहुत सी गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है -

आज के इस समय में नयी पीढी का सबसे अच्छा साथी सेलफोन है जिसका सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि अगर आप बाथरूम या टॉयलेट भी जा रहे हो तो मोबाइल को साथ लेकर जाते है और फिर उसे वहा इस्तेमाल करते हैं जो अब एक बहुत बुरी आदत बन गयी है क्योंकि ऐसा करने से बीमारियां फैलने लगती है |
Do not use mobile in toilet or bathroom
Do not use mobile in toilet or bathroom

मोबाइल को टॉयलेट मे इस्तेमाल से क्या परेशानी या ये कैसे नुकसान देता है -

  1. यह बात साफ है कि टॉयलेट मे बहुत नुकसान देने वाले कीटाणु और बैक्टीरिया होते है जो आपको बीमार कर सकते है जब आप टॉयलेट मे मोबाइल को ले जाते हो और उसको इस्तेमाल करते है तो आपको वहा रखी चीजों को भी छुना पड़ता है जबकि आप हाथ तो धो लेते हो लेकिन मोबाइल को आप नही धोते जिस पर बहुत कीटाणु लग जाते है और फिर जब आप कुछ खाने लगते हो तो आपका मोबाइल आपके पास होता है और फिर वह कीटाणु आपके हाथ पर लग कर आपके पेट मे चले जाते है जिससे वह केई तरह की बीमारियां कर देते है |
  2. दुसरा यह भी नुकसान है कि आपका मोबाइल भी गिरने का खतरा रहता है |
हमेशा ध्यान रखे जब आप टॉयलेट व बाथरूम  मे जाये तो मोबाइल को साथ लेकर ना जाये वरना इंफेक्शन होने का खतरा बहुत बढ़ जाता हैं |

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2025 © OneLuckyText | All Rights Reserved