Padman ने Akshay Kumar की और फिल्मों से ज्यादा का बिजनेस किया -
 |
Google |
Bollywood के सुपर स्टार Akshay Kumar की Film "Padman" शुक्रवार को रिलीज हो गयी है अक्षय कुमार कुछ सालो से देशप्रेमी और सामाजिक मुद्दों से जडी फिल्मे कर रहे है टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'एयरलिफ़्ट' और 'बेबी' जैसी फिल्में ऐसे ही कुछ फिल्म है जिसके जरिए अक्षय कुमार समाज को अच्छा संकेत देना चाहते है |
Akshay Kumar ने
Padman Film महिलाओं के पीरियड्स के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह फिल्म करी है इस फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की है इस फिल्म में अक्षय के साथ
राधिका आप्टे और
सोनम कपूर भी अहम भूमिका में है |
यह फिल्म लगातार अच्छा
बिजनेस कर रही है पैड मैन की हम पिछले दो दिन की
बिजनेस की बात करे तो यह फिल्म अभी तक
24 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है यह फिल्म भी
अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों की तरह हिट रही |
अक्षय कुमार ने कहा कि 'रक्षा बजट का दो फीसदी पैड्स के लिए लगे' -
बॉलीवुड अभिनेत्री अक्षय कुमार ने सरकार के सामने अपनी राय दी उनका कहना है कि हर साल अरबो रुपये का बजट पास होता है अगर उसमे से दो फीसदी हिस्सा के गरीब महिलाऔ को फ्री पैड्स दिये जाये जिससे उस समय महिलाओं को होने वाली परेशानी से कुछ राहत मिल सके |