अक्षय कुमार और राजनाथ सिंह ने शुरू कि एक ऑनलाइन दान एप जो शहीद सैनिको के परिवार के लिये -
 |
Akshay Kumar and Home Minister Rajnath Singh started the website of Veer, India |
अक्षय कुमार की सलाह के बाद गृह मंत्रालय ने एक एेसा ऐप व वेबसाइट बनायी है जिसके जरीऐ कोई भी आदमी शहीद हुऐ सैनिक के परिवार को ऑनलाइन दान दे सकता है |
अभिनेता अक्षय कुमार और गृह मंत्रालय राजनाथ सिंह जी ने एक कार्यक्रम के दौरान
"भारत के वीर" नामक एक वेबसाइट व एप को लान्च करा जिसके जरीए हम शहीद जवान के परिवार वालो को कुछ ऑनलाइन दान दे सकते है जिससे उन्हे आर्थिक मदद मिल सके |
इन एप के जरीऐ कोई भी शहीद जवान के परिवार वालो को मदद दे सकता है इस एप मे शहीद के परिवार वालो के बारे मे पुरी जानकारी होती है उनसे सम्पक करने की पुरी जानकारी उस एप मे होगी जिसमे एक बैंक खाता होगा जिसके जरिये कोई भी उसमे सहायक राशि सीधे जमा करा सकता है खाते मे अधिकतर 15 लाख रूपये ही जमा कर सकते हो जिसके बाद इस एप से खाता आपने आप ही हट जाये गा |
देश के शहीद सैनिको के परिवार के लिये चलाये गये इस एप को बहुत से लोगो ने पसन्द किया है यह एप व बेवसाइट को 9 अप्रैल दिन रविवार को चलाया गया है जिसका उद्घाटन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया |