भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बारे मे तो आप सब लोग जानते ही होंगे आपको यह भी पता होगा कि
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की कुछ ही समय पहले उनकी सगाई श्लोका मेहता के साथ हुई है जिस वजह से वह मीडिया मे छाय रहे वह अक्सर अपने लाइफस्टाइल की वजह से मीडिया मे चर्चा पर आ ही जाते हैं |
अब वह अपनी नयी कार को लेकर मीडिया मे चर्चा पर है कुछ समय पहले उन्होंने एक नयी कार खरीदी है जिसमे वह और उनकी मंगेतर श्लोका मेहता मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आये | सब लोगों की नजरें उनकी नयी कार पर थी वैसे तो मुंबई मे एक से बढ़कर एक अमीर है जो नयी से नयी कार लाते है लेकिन जो कार आकाश अंबानी मुंबई की सड़कों पर लेकर गये वह कार शायद ही किसी ने देखी हो |
वैसे तो अंबानी परिवार के पास 150 से ज्यादा कारे है जिसमे दुनिया की एक से बढ़कर एक महंगी कारे है वैसे इस कार की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये की बता रहे है वैसे इस लक्ज़री कार का डिज़ाइन देखकर कीमत हो सकती है |