These 5 actresses of Bollywood who stay in Bollywood just because of boldness and organ performance! -

These 5 actresses of Bollywood who stay in Bollywood just because of boldness and organ performance!
बॉलीवुड में हर साल केई नयी अभिनेत्रिया काम करने और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक नई पहचान बनाने
का सपना लेकर आती हैं लेकिन इनमें से कितनी अभिनेत्रिया सफल होती हैं जो बॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर टिक पाती है इससे अलग बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जो सिर्फ अपने बोल्डनेस और अंग प्रदर्शन की वजह से टिकी हुई है जिसमें से कुछ नाम हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताने जा रहे हैं जिन्हें एक्टिंग बहुत कम और अंग प्रदर्शन कुछ ज्यादा ही फिल्मो मे करना पड़ता है ।

1 - सनी लियॉन (Sunny Leone) -
Sunny Leone Picture

शायद ही कोई बॉलीवुड प्रेमी होगा जो सनी लियोन को ना जानता हो या उनकी बॉलीवुड मूवी ना देखता हों अब आप मुझे बताएं सनी लियोन की फिल्म देख कर आपको क्या लगता है कि उनकी एक्टिंग में कोई दम है या फिर वह भी अपने अंग प्रदर्शन की वजह से बॉलीवुड में टिकी हुई है इस बात का अंदाजा आप खुद उनकी कोई भी बॉलीवुड मूवी देखकर लगा सकते हो सनी लियोन बिग बॉस 5 का हिस्सा रह चुकी हैं उन्होंने बॉलीवुड में Jism 2, Ragini MMS 2, Ek Paheli Leela, Splitsvilla जैसी फिल्म में काम किया है ।

2 - उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) -
Urvashi Rautela
बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली उर्वशी रौतेला बॉलीवुड में केई बड़ी फिल्म में हॉट अवतार में नजर आ चुकी है "ग्रेट ग्रैंड मस्ती" और "हेट स्टोरी 4" जैसी फिल्म में आप ओवैसी की एक्टिंग देखकर अंदाजा लगा सकते हो कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में किस वजह से टिकी हुई है यह दोनों फिल्में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी जिस वजह से उर्वशी का कैरियर खतरे में नजर आ रहा है ।

3 - कटरीना कैफ (Katrina Kaif) -
Katrina Kaif picture

कैटरीना कैफ सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती है उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर पिछले 10 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं फिलहाल अभी तो उनके पास कुछ खास काम नहीं है लेकिन उनके द्वारा बनाई गई फिल्में लोगों को बहुत पसंद आती है अब बात करते हैं इनकी एक्टिंग तो इसमें यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि कैटरीना कैफ सिर्फ अपने चेहरे के दम पर बॉलीवुड में है उनकी एक्टिंग सिर्फ लोगों को यह दर्शाती है कि वह एक कलाकार है लेकिन इतनी अच्छी एक्टिंग भी हम नहीं मान सकते ।

4 - सलिना जेटली celinajaitlyoffic
celinajaitlyoffic

बॉलीवुड में काफी लंबे समय तक ट्रैवल करने के बाद सेलिना जेटली ने बॉलीवुड को शायद अलविदा कह दिया है आपको हम बता दे सलिना जेटली ने भी काफी फिल्मों में बहुत ही हॉट एंड बोल्ड सींस दिए हैं लेकिन शायद लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई और अब वह बॉलीवुड से काफी दूर है उन्होंने नो एन्ट्री, हे बेबी, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स मूवीस मे काम किया है। 

5 - जैक्लीन फर्नांडेस (Jacqueline Fernandez) -
Jacqueline Fernandez

एक अभिनेत्री और मॉडल के रूप में जैकलिन ने दुनिया भर में नाम और सौरत दोनों को कमाई है लेकिन क्या वह एक अच्छी एक्टिंग करती हैं इस बात का जवाब तो आपको कमेंट बॉक्स में जरूर देना होगा वह दिखने में जितनी खूबसूरत है क्या एक ऐक्टिंग भी इतनी अच्छी करती है?

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2025 © OneLuckyText | All Rights Reserved