It has changed so much that only the heroine of Priya Gill, now she is earning millions of rupees by doing this work -
 |
It has changed so much that only the Bollywood heroine of Priya Gill |
बॉलीवुड मे ऐसे बहुत कलाकार है जो एक या दो फिल्म करने के बाद जैसे बॉलीवुड से गायब ही हो जाते है जिसमे नाम
आता है 1995 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट प्रिया गिल का जो पंजाब की रहने वाली थी उन्होंने अपना कैरियर फिल्म "तेरे मेरे सपने" से शुरू करा लेकिन फिल्म कुछ खास कर नही पाई जिसके बाद 1999 मे प्रिया ने संजय कपूर के साथ 'सिर्फ तुम' मे काम किया लोग इस फिल्म को आज भी याद करते हैं इस फिल्म के गाने लोग आज भी पसन्द करते है लेकिन फिल्म तो चली पर प्रिया का कैरियर शुरू होने से पहले खत्म हो गया |
इस फिल्म के बाद वह बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ "जोश" फिल्म मे नजर आयी जोश फिल्म मे प्रिया का रोल बहुत कम था लेकिन उन्हें उस रोल की वजह से बहुत पसन्द किया गया था |
इसके बाद प्रिया को बॉलीवुड मे बहुत कम काम मिलने लगा जिसके बाद उन्होंने मलयालम व पंजाबी फिल्मो मे काम किया |
प्रिया आखरी बार अखिलेश पांडे की अपोजिट भोजपुरी फिल्म "पिया तोसे नैना लागे" मे नजर आयी इसके बाद वह जैसे गायब ही हो गयी |