रातोरात स्टार बनी प्रिया प्रकाश वारियर ने सचिन तेंदुलकर के साथ शेयर की यह तस्वीर |

Priya Prakash Warrier shared this picture of Sachin Tendulkar on twitter
मलयालम फिल्म की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फेंस के साथ साझा की है |

ऐसे बहुत ही कम स्टार होते हैं जिन्हें बहुत ही कम समय मे इतने ज्यादा लोग पहचान पाते हैं प्रिया वह एक्ट्रेस मे से एक है जिन्हें रातोंरात करोड़ों लोग पहचाने लगे थे |
मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो अपलोड करी है जिसमे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उनकी फिल्म के हीरो रोशन अब्दुल नजर आ रहे है यह तस्वीर शुक्रवार के दिन इंडियन सुपर लीग के केरला और चेन्नई के बीच के मैच के दौरान की है |
— Priya Prakash Varrier (@priyapvarrier77) February 23, 2018
प्रिया की उम्र अभी सिर्फ 18 साल है वह बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं प्रिया की अपकमिंग मलयालम फिल्म "उरु आदर लव" का गाना "मानिक्य मलाराया पूवी" है जो गाना वैलेंटाइन वीक से वायरल हो रहा है सोशल साइट पर बहुत ज्यादा धमाल मचा रहा है कुछ समय पहले ही यह गाना हिन्दी भाषा में भी आ गया है यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होने जा रही है यह गाना लोगों को इतना पसन्द आ गया कि प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है और गूगल पर प्रिया को Sunny Leone से भी ज्यादा सर्च किया गया था |
— Priya Prakash Varrier (@priyapvarrier77) February 23, 2018
सचिन इंडियन सुपर लीग मे केरला ब्लास्टर के सपोर्टर के तौर पर मैच देखने पहुंचे थे |
Priya Prakash Varrier and Roshan Abdul Rahoof are in attendance for #KERCHE!#LetsFootball #HeroISL pic.twitter.com/4sggWKUtd1
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 23, 2018

Post Comment

Be the first to post comment!

Copyright 2025 © OneLuckyText | All Rights Reserved