10 रुपये का नोट बन्द कर सकती है केंद्र सरकार, नेत्रहीनों को पहचान करने मे परेशानी हो रही थी -
एक बार फिर केंद्र सरकार दस रुपये का नोट बन्द करके सिर्फ दस रुपये के सिक्के ही चला सकती है आने वाले समय मे दस रुपये का नोट बन्द कर सकती है सरकार, यह जानकारी केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हाईकोर्ट को दी है |
|
nyoooz.com |
केंद्र सरकार ने
दस रुपये का नोट बन्द करने की वजह नेत्रहीनों को नये दस रुपये के नोट की पहचान ना होने की बतायी है नेत्रहीनों को दस रुपये का नोट पहचानने मे बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण सरकार ने यह फैसला लिया है हाईकोर्ट ने कहा कि वह नेत्रहीनों को बुलाएगे और नोट की जांच करा कर ही आपना फैसला लेगें |
यह भी पढ़े -
* पुनर्जन्म लेने वाला पहला जीव माना जा सकता है |
* इन देशों में भी लिंग की पूजा होती है |
नेत्रहीन लोग किन नोटों की पहचान कर सकते हैं ?
नेत्रहीन 20 से ऊपर के नोट की पहचान आसानी से कर सकते हैं क्योंकि उनमे उभरा हुआ निशान होने की वजह से नेत्रहीन बड़ी ही आसानी से नोट की पहचान कर लेते है अब जो नये 20 व 50 के नये नोट आ रहे है उनमे निशान नही है क्योकि निशान वाले नोट महंगे और जल्दी खराब हो जाते है जबकि 100 रुपये से ऊपर के नोट मे यह उभरा हुआ निशान होता है |
नेत्रहीन लोग सिक्कों की पहचान कैसे करते हैं -
नेत्रहीन लोग सिक्कों की पहचान बहुत आसानी से कर सकते हैं क्योंकि एक, दो, पांच व 10 रुपये के सिक्कों के किनारों पर पहचान के लिए खास निशान बनाए जाते हैं जिसको पहचान कर कोई भी नेत्रहीन व्यक्ति सिक्के की पहचान कर सकता है |